CM मोहन यादव का ऐलान, मकर संक्रान्ति के दिन उज्जैन में होगी एमपी कैबिनेट की पहली बैठक

Bhawna Choubey
Published on -

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव का उज्जैन में भव्य स्वागत किया गया। सिंहस्थ के बाद उज्जैन की सड़कों पर भयंकर जनसैलाब देखने को मिला। मुख्यमंत्री बनने के बाद जब पहली बार मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचे तो लोगों ने जमकर उनका स्वागत किया और उनपर खूब प्यार भी बरसाया। इसी बीच सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

आपको बता दें, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल गठन का सिलसिला जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है कि कैबिनेट की पहली बैठक बाबा महाकाल की नगरी यानी उज्जैन में होगी। यह बैठक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर होगी। इस बैठक में उज्जैन के विकास को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे।

CM मोहन यादव का ऐलान, मकर संक्रान्ति के दिन उज्जैन में होगी एमपी कैबिनेट की पहली बैठक

मीडिया से बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि विकास के लिए जिस शहर में कैबिनेट बैठक करनी होगी वहां करेंगे। ऐसा नहीं है कि कैबिनेट बैठक सिर्फ राजधानी भोपाल में ही होगी। मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कैबिनेट बैठक की जाएगी। जिस भी शहर में समस्या, शिकायत या सौगात देना होगी वहां पर कैबिनेट के सभी मंत्री इक्कठे होकर बैठक के साथ सौगात देंगे।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि उज्जैन में कैबिनेट बैठक की जा रही है इससे पहले भी एक बार उज्जैन में शिवराज कैबिनेट बैठक हो चुकी है। मुख्यमंत्री सीएम यादव रविवार यानी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शामिल रहेंगे।


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News