सीएम मोहन यादव करेंगे युवाओं के स्वरोजगार के लिए ऋण वितरित, आत्मनिर्भर प्रदेश बनाना सरकार का लक्ष्य

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में हिस्सा लेंगे व प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाएंगे।

CM Mohan Yadav will distribute loans: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना पहुंचेंगे और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के साथ मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाएगी, साथ ही युवाओं के लिए स्वरोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करेगी।

आपको बता दें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के तहत मुख्यमंत्री यादव विभिन्न स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लगभग 7 लाख युवाओं को कुल 5151 करोड रुपए की राशि के तहत ऋण वितरित करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि प्रदेश को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाना है।

Continue Reading

About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।