CM Mohan Yadav will distribute loans: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना पहुंचेंगे और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के साथ मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाएगी, साथ ही युवाओं के लिए स्वरोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करेगी।
आपको बता दें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के तहत मुख्यमंत्री यादव विभिन्न स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लगभग 7 लाख युवाओं को कुल 5151 करोड रुपए की राशि के तहत ऋण वितरित करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि प्रदेश को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाना है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री यादव लगभग 45 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 118 करोड रुपए की अनुदान राशि का भी अंतरण करेंगे।
प्रदेश के हवाई यात्रियों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट का वर्चुअल रूप से शुभारंभ भी करेंगे। यह उड़ान अकासा कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी। इससे न केवल क्षेत्र के आमजन को यात्रा में आसानी रहेगी बल्कि व्यापार की दृष्टि से भी यह फ्लाइट बेहद लाभान्वित रहेगी।