Video : दुर्गा नवमी पर CM शिवराज के घर पधारी नन्हीं कन्याएं, कन्या पूजन कर कराया भोज

Lalita Ahirwar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) का अंतिम दिन है। दुर्गा नवमी (durga navami) के मौके पर देशभर में जगह-जगह भंड़ारे, कन्या पूजन व कन्या भोज की परंपरा की जाती है और इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर भी कन्या पूजन का आयोजन किया गया। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह के साथ छोटी-छोटी कन्याओं के पांव पखारे और तिलक किया। इसके बाद भोजन कराया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें भोजन परोसा। इस दौरान सीएम ने पत्नी के साथ देवी स्वरूपी कन्याओं से आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें- Jabalpur News : दशहरा में नहीं निकलेगा जुलूस, विसर्जन में भी शामिल होंगे सिर्फ 10 लोग


इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा, मेरा समाज को संदेश और आग्रह है कि कन्या पूजन एक दिन का नहीं होना चाहिए। हम रोज़ अपनी बेटी और बहनों का सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा और संरक्षण की चिंता करें तब ही कन्या पूजन सार्थक होगा।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News