जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का ऑकड़ा 380 पर पहुँचा

जबलपुर/ संदीप कुमार। जबलपुर आईसीएमआर लैब व विक्टोरिया जिला अस्पताल से ट्रूनेट स्क्रिनिंग से मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में आज 2 नए कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 380 पर पहुँच गयी। वही कोरोना से अब तक 298 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वही अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है।

जिला चिकित्सालय के सीएचएमओ के रत्नेश कुररिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 380 हो गयी है। साथ ही उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कोरोना को लेकर की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किल कोरोना के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वास्थ अमला डोर टू डोर प्रत्येक घर में जाकर परिवारों की स्वास्थ्य जांच करेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया का कहना है कि कोरोना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांचे घर घर जाकर होंगी। साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर की भी जांच व लोगों को जागरूक किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News