Davv University : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में नए शिक्षण सत्र को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। खास बात है ये कि आज से ही नॉन सीईटी कोर्सेज के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं पहली बार इस सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा एडमिशन की जानकारियों को प्राप्त करने के लिए कॉलेज का रुख किया जा रहा है।
Davv University में 3 दिनों तक काउंसलिंग का दौर रहेगा जारी
सुबह 10 बजे से ही छात्रों का आना जाना शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले छात्रों द्वारा सिर्फ ऑनलाइन ही जानकारियां ली गई है लेकिन पहली बार ऐसा मौका हुआ है जब छात्र खुद जानकारियां लेने आ रहे हैं। आपको बता दे, आज शुरू होने वाली काउंसलिंग 11 बजे से शुरू हो गई है।
बायोकेमिस्ट्री, स्कूल आफ डाटा साइंस आदि विभागों में ये काउंसलिंग की जा रही है। ऐसे में यूनिवर्सिटी में रौनक का माहौल देखने को मिल रहा है। नॉन सीईटी कोर्स के लिए एडमिशन लेने वाले छात्र ज्यादा आ रहे हैं। 3 दिनों तक काउंसलिंग का दौर जारी रहेगा। छात्रों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि नए साल के लिए क्लासेज शुरू करने का दबाव भी यूनिवर्सिटी के विभागों पर बन गया है। सभी विभागों की जानकारियां यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा ली जा रही है। जब ये काउंसलिंग खत्म हो जाएगी तब जुलाई महीने से नई कक्षाएं नियमित रूप से शुरू कर दी जाएगी।