भिंड से सचिन शर्मा। देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है, चारों तरफ मां के जयकारों की जयघोष सुनाई दे रहे है। वहीं भिंड शहर में वीरेंद्र नगर स्थित मां मंगला देवी मंदिर पर मां की पंडाल लगी है जिसमें झांकियां भी चल रही है। मंदिर को सुसज्जित तरीके से सजाया गया है। यहां मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें चित्रकूट धाम से आए सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय पंडित राजकुमार वाजपेई द्वारा भागवत कथा की जा रही है। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नई गाइडलाइन जारी, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
भिंड जिले के प्रसिद्ध मंगला देवी मंदिर में प्रतिवर्ष भागवत कथा का आयोजन होता है। इसी कड़ी में कथा के सुप्रसिद्ध वक्ता पंडित राजकुमार वाजपेई ने नवरात्रि में नौ देवियों का अलग-अलग महत्व बताया। इसके साथ दबोह में रामलीला का मंचन किया गया है। इसी के साथ मंदिर में भंडारे व प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालु मां मंगला देवी के दर्शन करने बड़ी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।