MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Dabra News : ज़मीन विवाद के चलते बेरहमी से पीटकर हत्या 

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Dabra News : ज़मीन विवाद के चलते बेरहमी से पीटकर हत्या 

डबरा,सलिल श्रीवास्तव । जमीनी विवाद के चलते एक अधेड़ की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई । यह घटना पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अक़बई गांव में घटी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में रामहेत जाटव निवास करता था, आज उसके भाई को पुलिस ने सूचना दी कि रामहेत की किसी ने बेरहमी से मारपीट की है।

Indore News : पिंजरा तोड़कर भागे तेंदुएं की तलाश जारी।

रामहेत के भाई रामबाबू ने बताया कि जब वह भाई के पास पहुंचा तो उसने बताया कि उसे गांव के एक युवक ने उसे बुलाया और शराब पिलाई, बाद में गांव का ही नरेंद्र तोमर आ गया और उसने मेरे साथ बेरहमी से बंधक बनाकर मारपीट की। परिजन जब उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घर पर ही करें ये 3 आसान टेस्ट, 30 सेकंड में जान जाएंगे कितने हेल्दी हैं आप

बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है उनकी ढाई बीघा जमीन थी जिस पर नरेंद्र तोमर कब्जा किए हुए हैं। पिछले 5 सालों से इस मामले में विवाद चल रहा है और इसी के चलते हत्या की है, पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई।