21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान, डबरा पुलिस प्रशासन अलर्ट, शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस पूरी तरह शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर अलर्ट रहेगी और शहर में हो रही हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी एवं सभी शहर वासियों को शांति बनाए रखने और माहौल को शांति बनाए रखने के लिए अपील भी की है।

dabra police

Dabra News : एससी एसटी आरक्षण के फैसले के विरोध में कुछ संगठन द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आवाहन किया गया है इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण सतर्कता और तैयारी कर ली हैं जिसे लेकर डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने अपने समस्त स्टाफ को एकत्रित कर पूर्ण तैयारी के साथ सतर्कता बरतने को लेकर हिदायत दी।

शांति बनाए रखने की अपील

वहीं डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा 21 अगस्त को एससी एसटी आरक्षण फैसले के विरोध में कुछ संगठनों ने भारत बंद आह्वान किया है जिसको लेकर डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने समस्त क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने को लेकर अपील की है एवं पूर्व में 2 अप्रैल को हुए हादसों और दंगों को ध्यान में रखते हुए बताया ऐसी स्थिति में कोई अपराध और दंगा फसाद ना हो सके इसके लिए पुलिस ने पूर्ण तैयारी कर ली है।

पुलिस पूरी तरह शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर अलर्ट रहेगी और शहर में हो रही हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी एवं सभी शहर वासियों को शांति बनाए रखने और माहौल को शांति बनाए रखने के लिए अपील भी की है एवं किसी भी तरह की अराजकता भरे संदेश एवं पोस्ट ना डाली जाए किसी भी तरह की अफबाएँ न फैलाई जाए।

डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News