डबरा,अरुण रजक। ग्वालियर जिले की तहसील डबरा (dabra) में इस वक्त विकास कार्य नई चुनी हुई नगरपालिका की प्राथमिकता है, लेकिन नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ना होने की वजह से नवनिर्वाचित सदस्य किसी भी निर्णय को लेने की पृष्ठभूमि नहीं बना पा रहे थे। आपको बता दें महेश पुरोहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डबरा 18 अगस्त से अवकाश पर हैं, और आज दिनाँक तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाए हैं, जिस कारण नगर पालिका परिषद की बैठक अब तक होना संभव नहीं हो पाई है। नगर पालिका के नियमों के अनुसार परिषद की बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी का होना अनिवार्य रहता है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया हैं जिसके चलते मुख्य नगरपालिका अधिकारी के लौटने तक उनका कार्यभार उपयंत्री दुर्गेश सिंह टैगोर संभालेंगे।
यह भी पढ़े… स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है कबाड़ से बनी यह शालू रोबोट, मिल चुके हैं कई सारे अवॉर्ड्स
आपको बता दें कि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद डबरा जिला ग्वालियर के द्वारा दिनांक 7 सितम्बर 2022 को एक पत्र लिखा गया जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया । पत्र में लिखी गई बातों की गंभीरता को देखते हुए और नगर पालिका परिषद डबरा की प्रशासनिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी डबरा का प्रभार पुरोहित के अवकाश से लौटने तक दुर्गेश सिंह टैगोर उपयंत्री नगर पालिका परिषद को तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है।