Dabra News : डबरा में आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, लोग बसों के ऊपर बैठकर हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। बता दें कि डबरा से दतिया और भितरवार रोड़ पर चलने वाली बसों में जरूरत से ज्यादा सवारी सवार होकर सफर करती हैं। वहीं, यात्रियों को बस के अंदर जगह ना मिलने के कारण मजबूरी में ऊपर बैठकर जाना पड़ता है। केवल इतना ही नहीं, इनमें से कुछ बसें ऐसी भी है जो आरटीओ विभाग के नियमों का पालन नहीं करती हैं। कई बसों के तो बीमा और फिटनेस भी नहीं है।
पुलिस प्रशासन भी करती है अनदेखा
ऐसे में बड़ी बात यह है कि यहां का पुलिस प्रशासन भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं देता क्योंकि डबरा-भितरवार रोड पर चलने वाली बसें अंबेडकर चौराहा पुलिस चौकी के सामने से सवारी बैठाती हैं। जिसे पुलिस अनदेखा कर देती है। ऐसी लापरवाही कभी किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकती है। हाल ही में, मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाले कई बड़े सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें ना जाने कितने यात्रियों ने अपनी जानें गवाई। इसके बावजूद, आरटीओ विभाग इसे नजरअंदाज कर रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार बसों में हो रही ऐसी लापरवाही पर प्रशासन अंकुश क्यों नहीं लगा रहा है जबकि मीडिया द्वारा कई बार इस मुद्दे पर खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट