Mon, Dec 29, 2025

Dabra : एनएच 44 हाईवे पर बड़ा हादसा टला, चलती बस से बोनट व दोनों टायर निकले

Written by:Amit Sengar
Published:
Dabra : एनएच 44 हाईवे पर बड़ा हादसा टला, चलती बस से बोनट व दोनों टायर निकले

डबरा,अरुण रजक। नेशनल हाईवे ग्वालियर-डबरा रोड (National Highway Gwalior-Dabra Road) पर स्थित कल्यानी तिराहे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी मिल रही है कि एक वीडियो कोच बस के बोनट व दोनों टायर अचानक से निकल गए। जिसके चलते पीछे से आ रही बस टकरा गई, और हादसा हो गया। मगर हादसा बड़ा न होने के कारण यात्रियों को मामूली चोटें आई। और घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े… T20 सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद पाकिस्तानी PM के ट्वीट ने मचाया बवाल, जमकर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

बता दें कि ग्वालियर से डबरा की तरफ जा रही एक वीडियो कोच बस टेकनपुर के पास कल्यानी तिराहे पर एक जबरदस्त हादसे का शिकार हो गई जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह बस ग्वालियर से बारात को लेकर डबरा, दतिया, की तरफ जा रही थी। जोकि 80 की स्पीड से चल रही थी लेकिन अचानक से चलते-चलते बस के दोनों टायरों सहित बोनट भी निकल गया। इस हादसे के चलते बस अनियंत्रित हो गई और एक पीछे से आ रही बस से टकरा गई जिसके कारण दूसरी बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। और बस में मौजूद लोगों को मामूली चोटें आई हैं। लेकिन यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था लेकिन बस चालक की समझदारी और सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।