Dabra News : जनपद कार्यालय पर तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Amit Sengar
Published on -

Dabra Demonstration News : मध्यप्रदेश में जनपद सदस्यों द्वारा की जा रही हड़ताल के क्रम में साेमवार को ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में जनपद सदस्यों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जनपद इंस्पेक्टर को सौंपा।

यह है मामला

बता दें कि जनपद सदस्यों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन देते हुए या मांग की है कि उन्हें प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिया जाए। ग्राम विकास के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जाए,उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया जाए। जनपद पंचायत के सदस्यों उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं। ग्रामपंचायत में सरपंच को ग्राम विकास में उनकी भागीदारी बनाएं उनका यथा उचित सम्मान करें। जनपद में योजना राशि के अंतर्गत अध्यक्ष के लिए 1.5 करोड़ उपाध्यक्ष के लिए 50 लाख और प्रत्येक सदस्य के लिए 25 लाख रुपए एवं स्वेच्छा अनुदान राशि प्रति वर्ष की जाए हमें स्टेशनरी भत्ता प्रतिमाह प्रदान किया जाए।

MP

सरकार को दी बड़ी चेतावनी

जनपद उपाध्यक्ष वृंदावन बघेल ने कहा कि सभी जनपद सदस्यों के द्वारा जनपद कर्मचारियों से तालाबंदी को लेकर आग्रह किया और जनपद कार्यालय में तालाबंदी की उन्होंने कहा कि बीते दिनों आंदोलन की शुरुआत में अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अभी तक सरकार ने जनपद सदस्यों की मांगों को पूरा नहीं किया। जिसके चलते संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनपद सदस्यों के द्वारा सांकेतिक हड़ताल कर तालाबंदी की गई उन्होंने शिवराज सरकार से अपील करते हुए अपनी मांगे पूरा करने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार को एक बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आगे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ा आंदोलन जनपद सदस्य द्वारा किया जाएगा।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News