Dabra Electricity Department News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के चीनोर क्षेत्र में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी ने बिजली काट दी है। बतया जा रहा है कि 24 लाख रुपए की राशि बकाया होने के चलते तीनों क्षेत्र के 2 गांव की बिजली विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई है। इस को लेकर पिछले 3 दिनों से लगभग 4000 की आबादी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर है।
यह है पूरा मामला
उधर ग्रामीणों का कहना है कि इनके बिल बकाया है वह भी परेशानी का खामियाजा उठा रहे हैं। वहीं ग्राम कैंथी पर भी बिजली बिल की 10 लाख की राशि बकाया है। तो ग्राम कैंथी पर भी बिजली बुआ की 10 लाख हीरा सिंह राणा पर बकाया है कई बार विद्युत विभाग ने ग्रामीणों से बिल जमा करने की बात की पर कोई समस्या का हल नहीं निकला तो 2 दिन पहले बिजली काट दी जिससे लगभग 4000 की आबादी अंधकार में जीवन जीने को मजबूर है।
ग्रामीण हो रहे है परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने बिना बताए हमारे गांव की बिजली काट दी है जिससे ना तो हम पानी भर पा रहे हैं और आटा पिसाने के लिए भी हमें दूसरे गांव की ओर जाना पड़ रहा है सबसे बड़ी बात है कि बकाया राशि के लिए हर कोई जिम्मेदार नहीं है फिर भी विभाग ने पूरे गांव की बिजली बिना बताए काट दी है जो सरासर गलत है शीघ्र समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया है तो विद्युत विभाग के जेई का कहना है कि दोनों गांव पर ₹24 लाख की राशि बकाया है कई बार कहा जा चुका है पर ग्रामीण करने को राजी नहीं होते इसलिए चेतावनी देने के बाद इस तरह का कदम उठाया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट