डबरा, अरुण रजक। लोगों की समस्याओं को सुनने के सिलसिले में आज एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ (MPBreaking News) के संवाददाता अरुण रजक डबरा नगर (Dabra) के वार्ड क्रमांक 9 में पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। वार्ड क्रमांक 09 में उपस्थित बुजुर्ग गोपाल पचौरी से हमने समस्याओं के बारे में पूछा, तब गोपाल ने समस्या बताते हुए अधिकारियों पर आरोप मढ़ दिए।
उन्होंने हमें बताया कि उन्हें जो परेशानी है, वह है नहर की। जिससे उन्हें खेती में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी पचौरी सिंचाई विभाग में जाकर नहर खोलने की बात कहते हैं तब अधिकारी उनको जवाब में कहते हैं कि अभी ऊपर से आदेश नहीं है। इतना ही नहीं पचोरी ने हमें यह भी बताया की कुछ अधिकारियों द्वारा उनसे रिश्वत की मांग भी की गई है।
वहीं मौजूद एक दूसरे शख्स ने बिजली की परेशानी को लेकर हमें बताया की बिजली की कटौती का वार्ड में कोई निश्चित समय नहीं है सुबह शाम कभी भी कितनी भी देर के लिए बिजली कटौती कर दी जाती है और जब बिजली आती भी है तब वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वार्ड रहवासियों ने गंदगी को लेकर भी अपनी बात हमारे सामने रखी। उन्होंने बताया वार्ड में निरंतर सफाई नहीं होती है। जब भी इसकी शिकायत अधिकारी से की जाती है तब वह सफाई करवा देते हैं लेकिन कुछ समय बाद दोबारा गंदगी की स्थितियां उत्पन्न होने लगती है।
वार्ड में मौजूद महिलाओं से जब हमने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा, तब उनमें से एक महिला ने हमें बताया की वार्ड क्रमांक 9 के दफाई क्षेत्र में कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की जो डीपी है वह फुकी हुई है। इसकी शिकायत उनके द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की गई लेकिन अब तक इस बात का कोई समाधान नहीं हुआ, जिस वजह से उन्हें घर के कामकाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब हमने डीपी की स्थिति देखी तो वह पूरी तरह जंगली घास से ढकी हुई थी। वहीं दूसरी ओर एक महिला ने यह भी बताया कि नाले का किनारा पक्का ना होने की वजह से और उनकी गली की सड़क नीची होने की वजह से बारिश में अक्सर पानी भर जाता है जो कि उनके घरों तक में आ जाता है।
नए पार्षद से आपको क्या उम्मीदें हैं? जब यह सवाल वार्ड वासियों से पूछा गया तब उन्होंने बड़ी ही उम्मीदों से जवाब दिया कि सड़कें पक्की हो जाए, नाला पक्का हो जाए, गंदगी दूर हो जाए और बिजली की समस्या दूर हो जाए बस यही हमारी हमारे पार्षद से उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद अपने वार्ड के जनमानस की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।