Dabra News : चीनौर तहसील में पदस्थ चपरासी अपने अधीनस्थ कोटवारों से कराता है मालिश, देखें वीडियो

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। आमतौर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को अपने निजी कार्य में उपयोग करने का सिलसिला वर्षों से लगातार जारी है पर यह किस स्तर तक जाता है इसका नजारा आज हमें उस समय देखने को मिला जब चीनौर तहसील में पदस्थ चपरासी अपने अधीनस्थ कोटवारों से मालिश कराता दिख रहा है।

यह भी पढ़े…Bank Holiday 2022: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरुरी काम, यहाँ देखें लिस्ट

सबसे बड़ी बात यह वीडियो भी एक कोटवार ने जारी किया है तो उसने साथ में एक ऑडियो भी जारी किया है जिसमें वह साफ तौर पर कह रहा है कि चीनौर तहसील के अंतर्गत पदस्थ भ्रत्य बल्लम सर चंपी कराने का शौकीन है और वह सभी कोटवारों से अपनी मालिश करवाता है इसके लिए वह बाकायदा उन पर दबाव भी बनाता है और जो कोटवार उसकी बात नहीं मानता उसका बेतन आदि भी रुकवा देता है।

यह भी पढ़े…UP Election 2022 : कांग्रेस को फिर झटका, RPN सिंह के बाद इस प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा

यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि वरिष्ठ अपने अधीनस्थों का शोषण इसी तरीके से करते आ रहे हैं कई अधिकारी ऐसे हैं जिनके यहां उनके विभाग के कर्मचारी निजी कार्य करते हैं और जो नहीं करते उन्हें अधिकारी के क्रोध का कहे या किसी न किसी रूप में दंड का सामना करना पड़ता है फिलहाल यह वीडियो पूरे सिस्टम को उजागर कर रहा है देखना यह है कि इस पर कोई कार्यवाही होती है या स्वयं इसी ढर्रे पर चलने वाले अधिकारी इसे बचाते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News