Dabra News : तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, पूर्व मंत्री इमरती देवी के आश्वासन के बाद भी नहीं माने कर्मचारी

Amit Sengar
Published on -

Dabra Employees Strike News : डबरा में 3 दिनों से वेतन वृद्धि, नियमितीकरण और ड्यूटी के समय चेंज करने की मांग पर अड़े हुए व हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों की समस्या सुनने उनके पास आज पूर्व मंत्री इमरती देवी पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया। मगर वह नहीं माने।

हड़ताल खत्म करने से किया साफ मना

बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों से हड़ताल खत्म करने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम धरने से नहीं उठेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों के बीच काफी नोकझोंक भी देखने को मिली।

MP

नहीं हो सका सफाई कर्मियों की समस्या का समाधान

इमरती देवी ने कहा कि आपकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी और जिन अधिकारियों ने आपसे नौकरी देने के नाम पर पैसे की मांग की है उनके नाम बताओ उनके खिलाफ भी कार्रवाई करवाऊंगी लेकिन महंगाई वृद्धि को लेकर कहा कि यह काम सरकार का है अगर ऊपर से आदेश होगा तो वो भी बढ़ा दिए जाएंगे मगर ऐसा भी कोई आदेश नहीं है इसलिए इस मामले में कलेक्टर साहब से बात करूंगी। लेकिन इस पर भी भीम आर्मी के पदाधिकारी नहीं माने और धरना प्रदर्शन जारी रखा, जिससे पूर्व मंत्री इमरती देवी नाराज हो गई और डबरा सिटी थाने के थाना प्रभारी केपी यादव को मौके पर बुलाया और प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News