Fri, Dec 26, 2025

डबरा के किसानों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी की मांग

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
किसानों ने ग्वालियर अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि डी 17 नहर में पर्याप्त पानी छोड़ी जाए, ताकि वह सरलता से खेती कर सकें।
डबरा के किसानों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी की मांग

Dabra News : अभी वर्तमान में धान की फसल में दाना पड़ने को पूरी तरह तैयार है, लेकिन पर्याप्त पानी न मिलने के कारण डबरा ब्लॉक के किसानों की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। धान एक ऐसी फसल है, जिसमें अधिक पानी की आवश्यकता होती है। अगर समय-समय पर फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिला, तो इसके सूखने का डर किसानों को सता रहा है।

इसे लेकर आज क्षेत्र के किसानों ने ग्वालियर अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि डी 17 नहर में पर्याप्त पानी छोड़ी जाए, ताकि वह सरलता से खेती कर सकें।

पर्याप्त पानी की मांग

किसानों ने बताया कि डी 17 नहर में फसलों के लिए पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा। जिसके कारण उनकी फसल सूखने के कगार पर है। इस संबंध में कई बार उन्होंने विभागीय अधिकारी से भी बात की है, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया। उनका कहना है कि अगर जल्द ही D 17 नहर में पानी नहीं पहुंचा, तो उनकी धान की फसल को बहुत नुकसान हो जाएगा। इसलिए सभी किसानों ने मिलकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। साथ ही जल्द-से-जल्द नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। इससे उनकी फसल नष्ट होने से बच सके।

दी चेतावनी

वहीं, किसानों ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर समय पर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो वह आंदोलन भी करेंगे। इसके लिए खुद प्रशासन जिम्मेदार होगा।

डबरा, अरुण रजक