खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया वितरण केंद्र पर हंगामा, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

डबरा,अरुण रजक। प्रदेश में खाद की काफी किल्लत चल रही है सरकर के तमाम दावों के बावजूद किसानों (farmers) को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला आज भितरवार क्षेत्र में देखने को मिला है जहां पर खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने हंगामा किया इस दौरान तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने व्यवस्था बनाने और किसानों को लाइन लगाकर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़े…Guna : प्रसव के दौरान अधिक रक्त बहने से प्रसूता की हुई मौत, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”