श्योपुर जिला चिकित्सालय के बाथरूम में गिरने से प्रसूता की मौत, दो दिन पहले दिया था बच्चे को जन्म

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के जिला चिकित्सालय में महिला की मौत का मामला सामने आया है, यहां प्रसूता की जिला अस्पताल के बाथरूम में पैर फिसलने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही महिला को प्रसव हुआ था। अस्पताल प्रबंधन महिला की मौत का कारण हार्टअटैक बता रहा है।

यह भी पढ़ें…. पति -पत्नी के आपसी झगडे में पत्नी ने गुस्से में खाया जहर, पति फांसी पर झूला

श्योपुर के बोलाज गांव में रहने वाली काजल आदिवासी को जिला अस्पताल में दो दिन पहले प्रसव हुआ था। परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद महिला की हालत ज्यादा खराब लग रही थी, लेकिन उसे जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया गया। अस्पताल के आईसीयू में ताला लगाकर रखा गया था। शुक्रवार को काजल के साथ अटेंडर के रूप में अस्पताल में रुकी एक बुजुर्ग महिला सुबह चाय लेने के लिए अस्पताल से बाहर गई थी, इस दौरान काजल टॉयलेट गई थी। वहीं उसका पैर फिसला वो गिर गई। जांच में उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने हार्टअटैक से मौत होना बताया है। फिलहाल परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur