MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

एक साथ उजड़ गया दो भाइयों का परिवार! ग्वालियर जिले का मामला, पढ़ें खबर

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
इस तरह शादीशुदा महिलाओं का भाग जाना रिश्तों में विश्वास की कमजोर होती डोर की तरफ इशारा करता है, सात फेरे लेकर जिसे शादी कर घर लाये वो किसी और के इश्क में पागल होकर अपना घर संसार उजाड़ गई, बच्चे का भी ख्याल नहीं किया, समाज किस तरफ जा रहा है ये चिंता और चिंतन का विषय है
एक साथ उजड़ गया दो भाइयों का परिवार! ग्वालियर जिले का मामला, पढ़ें खबर

आपने अभी तक सुना होगा कि प्रेमी प्रेमिका भाग गए, शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई लेकिन हम जो आपको खबर बता रहे हैं वो थोड़ी अलग है, यहाँ मामला दो पति, दो पत्नी और दो प्रेमियों से जुड़ा है, जी हाँ जेठानी और देवरानी अपने पतियों को छोड़कर प्रेमियों के साथ भाग गई, पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है।

पिछले कुछ समय से शादी शुदा महिलाओं के अपने प्रेमियों के साथ भागने की ख़बरें सामने आ रही है, वे प्यार में सबकुछ भूलकर अपना बसा बसाया परिवार छोड़कर भाग जाती हैं और फिर पति और महिलाओं के परिवार वाले परेशान होते हैं ऐसा ही एक मामला ग्वालियर जिले के डबरा से सामने आया है।

जेठानी और देवरानी एक साथ प्रेमियों के साथ फरार 

डबरा के वार्ड क्रमांक 4 स्थित खेरी मोहल्ले से रहने वाला संतोष कुशवाह और उसका भाई भूपेंद्र कुशवाह मजदूरी करते हैं 28 जून को जब वे घर पहुंचे तो उनकी पत्नियाँ गायब थी, आसपास तलाश किया तो कुछ मालूम नहीं चला, बाद में उसके बेटे ने बताया कि उसने मम्मी और चाची को दो लोगों के साथ जाते हुए देखा है लेकिन उन्होंने बताने से मना किया था, डराया था, इसलिए नहीं बताया।

लाखों रुपये, गहने साथ में बच्चा लेकर गायब हुईं महिलाएं   

संतोष ने मीडिया को बताया कि छोटे भाई की पत्नी अपने खाते से 3 लाख रुपये और घर में रखे गहने निकाल कर ले गई और अपने छोटे बच्चे को लेकर गई है जबकि मेरी पत्नी मेरे मासूम बच्चे को छोड़ गई है, उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उनकी पत्नियाँ छोटू कुशवाह और अंश कुशवाह के साथ भागी है इनका मेरे घर आना था , जब हम नहीं होते थे तब आते थे ऐसा मालूम चला है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया 

पीड़ित पति ने कहा कि हम कई बार पुलिस से गुहार लगा चुके हैं लेकिन हर बार हमें भगा दिया मगर अब बहुत मुश्किल के बाद उन्होंने थाने में शिकायत ली है, उधर डबरा सिटी थाने के टी आई यशवंत गोयल ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जल्दी ही महिलाओं का पता लगाकर आरोपियों पर एक्शन लिया जायेगा।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट