डबरा, सलिल श्रीवास्तव। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज चीनोर क्षेत्र के ग्राम भदेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के बीच पहुंचकर उनका ढाँढस बंधाया और शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि कल चीनोर क्षेत्र के ग्राम भदेश्वर, सिरसुला एवं दौलतपुर मौजे में अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई थी, जिससे लगभग 15 सौ बीघा क्षेत्र में किसानों के पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा।
यह भी पढ़ें – TATA की SUV अपने ग्राहकों को दे रही बड़ा फायदा, ₹65000 का होगा लाभ
किसानों ने स्वयं अपने खेतों को जोत कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। भितरवार डबरा और ग्वालियर से भी फायर ब्रिगेड पहुंची पर स्थिति को नियंत्रण मैं नहीं ला सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी शाम को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भरी दोपहर में खेतों में पहुंच गए। जहां उन्होंने किसानों की पीड़ा को समझा और उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को उनके नुकसान का समुचित मुआवजा मिलना चाहिए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
यह भी पढ़ें – Bhind News: शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूँ के खेत में लगी आग, गेहूँ की खड़ी फसल जलकर खाक
किसानों ने भी सिंधिया को अपनी स्थिति से रूबरू कराया। सिंधिया ने उन्हें भी आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र मेरा घर है और आप लोग मेरा परिवार हो। किसी पर कोई मुसीबत आएगी तो आप हमेशा मुझे अपने बीच पायेंगे। उन्होंने किसानों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर सहित कई भाजपाई ज्योतिरादित्य के साथ पहुंचे।