महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले धूमेश्वर धाम मेले की तैयारियां पूरी, प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

डबरा में महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु धूमेश्वर धाम पहुंचते हैं। इस दिन कावड़ यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Dabra News : देश भर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, जो कि 26 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश के डबरा में स्थित श्री धूमेश्वर धाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। मेला आयोजन समिति और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु धूमेश्वर धाम पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन करते हैं।

MP

निकाली जाएगी कावड़ यात्रा

इस दौरान कावड़ यात्रा भी निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था घाटों की सफाई और स्नान व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं। प्रथम द्वार से केवल जलाभिषेक किया जाएगा, जबकि गर्भगृह तक केवल कांवरिया ही जाएंगे, जिससे भीड़भाड़ की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

लाखों की संख्या में आते हैं भक्त

वहीं, धूमेश्वर धाम के महंत अनिरुद्ध वन महाराज जी ने श्रद्धालुओं से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने मंदिर की मान्यता को लेकर बताया कि स्वयं महादेव यहां विराजमान है। उनके दर्शन मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, इसलिए हर साल यहां हजारों लाखों की संख्या में लोग आते हैं और विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख-शांति की कामना करते हैं। इसके अलावा, मेले के दौरान मंदिर समिति द्वारा भगवान शिव की भव्य बारात भी निकाली जाएगी। इसके बाद महादेव और माता पार्वती के विवाह की सभी रस्में पूरी की जाएगी। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

डबरा, अरुण रजक


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News