Dabra News: शोले फिल्म का गाना ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग खिल जाते है’ आज भी सुनकर ऐसा लगता है मानो अपने हर शब्द को सार्थक कर रहा हो। रंगों के इस पर्व पर जब पूरा देश रंगमय हो जाता है तब हर कोई सारे गम भूलकर इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाता है। होली से रंग पंचमी तक चलने वाले इस त्योहार पर आज नगर में काफी हर्षोल्लास देखने को मिला।
शहर के गौरी मैरिज गार्डन में शिवहरे समाज नवयुवक मंडल द्वारा आज होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समाज के हर वर्ग के लोगों ने बड़े ही प्रेम के साथ एक दूसरे के साथ होली खेली और गुलाल लगाया। जब MP Breaking news ने शिवहरे समाज के अध्यक्ष प्रेम नारायण शिवहरे ( हिनोतिया वाले) से इस आयोजन को लेकर बात की, तब उन्होंने बताया कि “यह त्यौहार प्रेम और खुशी का पर्व है, और इसी प्रेम और खुशी को बांटने के लिए उनके द्वारा यह मिलन समारोह रखा गया है जिसमें सभी लोग न केवल एक दूसरे के साथ मिलकर गुलाल वर्षा कर रहे हैं, बल्कि अपने भाईचारे को भी बढ़ा रहे हैं, जो कि भारत की हमेशा से परंपरा रही है।”
वहीं राजू शिवहरे ने मिलन समारोह को लेकर कहा कि “होली के इस त्यौहार पर सभी लोग एक दूसरे से मिलते हैं, कुछ लोगों हैं जिन्हें केवल त्योहारों पर ही समय मिलता है कि अपनों के साथ खुशियां मना सकें। इस मिलन समारोह के जरिए वे सभी अपने दोस्तों से मुलाकात करते हैं और सभी गमों को भूल खुशियों में खो जाते हैं।”
आज इस होली मिलन समारोह के अवसर पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सनी शिवहरे, सचिव नरेश शिवहरे , आशीष शिवहरे कुलदीप शिवहरे, राहुल शिवहरे, विकाश शिवहरे, राहुल शिवहरे, अमित शिवहरे, टिंकल शिवहरे, आलोक शिवहरे आदि सदस्य उपस्थित रहें।