डबरा, अरुण रजक। डबरा (dabra) के युवा समाजसेवी डॉक्टर संजय- श्रीमती एकता गुप्ता के पुत्र मानव गुप्ता ने नीट के परीक्षा में 720 में से 601 अंक प्राप्त कर MBBS की पढ़ाई के लिए परीक्षा पास करके अपने परिवार, अपने समाज और पूरे डबरा का नाम रोशन किया है, इस उपलब्धि पर मानव को बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं।
बता दें कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है डबरा के मानव गुप्ता ने जिन से MP Breaking News ने खास बातचीत की, आइये जानते है-
1. कैसा महसूस कर रहे हैं आप?
>> में MP Breaking News व उनके दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। जो निश्चित तौर पर मुझे सुन रहे है आज में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ कि मेरे पास शब्द नहीं हैं बताने के लिए, सच में मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, क्योंकि आज फाइनली मेरा नीट में सिलेक्शन हो गया।
2.इस कामयाबी को हासिल करने की क्या स्ट्रेटजी थी आपकी?
>> अपनी तैयारी के दौरान मैंने व्यापक रूप से पूरे पाठ्यक्रम का अध्ययन किया। मैंने ऐसे स्रोतों का उपयोग किया जो कि भरोसेमंद व उपयोगी थे। इसके अलावा, अच्छी गुणवत्ता वाली पुस्तकों का ही अध्ययन किया। कम स्रोतों का चुनाव तथा उनका अधिक-से-अधिक अभ्यास मेरे लिये बहुत फायदेमंद रहा।
3.अपने जीवन में आप किसे अपना आइडल मानते हैं
>> मेरी पूरी तैयारी के दौरान मेरे सबसे बड़े आइडल मेरे माता-पिता व दादा-दादी रहे है उन्होंने तैयारी मेरी हर तरह से मदद की। साथ ही उन्होंने मुझमें पूरा विश्वास बनाए रखा कभी मुझे डिमोटिवेट नहीं होने दिया।
4.आगे की क्या प्लानिंग है?
>> में पहले mbbs और उसके बाद पीजी कम्पलीट करना चाहूंगा। साथ ही कई एंट्रेंस भी देता रहूँगा। जिससे भविष्य में डॉक्टर रहते अपने आसपास ऐसे लोग की मदद कर सकूँ। जिन्हें पैसों के आभाव में सही इलाज नहीं मिल पाता है। मैं ऐसे सभी लोगों की हर तरह से मदद करना चाहूँगा।
5.जो बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनसे आप क्या कहना चाहेंगे।
>> तैयारी के लिए अपना 100% दें और आपको रिजल्ट जरुर मिलेगा। कभी भी डिमोटिवेट न हो रिजल्ट की चिंता न करें क्या होगा यह न सोचे आप अपना बेस्ट से बेस्ट दें। और प्रयास करते रहेंगे तो जरूर होगा।