Sat, Dec 27, 2025

सोनी हॉस्पिटल में हुआ निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का सफल आयोजन, 1000 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

Written by:Harpreet Kaur
Published:
सोनी हॉस्पिटल में हुआ निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का सफल आयोजन, 1000 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

डबरा,डेस्क रिपोर्ट। डबरा में रविवार 26 सितंबर को स्वर्गीय श्री डॉक्टर राम नारायण सोनी जी की पुण्य स्मृति में सोनी हॉस्पिटल में रोटरी क्लब शुगर सिटी एवम रतनज्योति चेरेटेबल फंडेशन ग्वालियर (डॉक्टर भसीन द्वारा संचालित) के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन कार्यक्रम एवं दांत एवम मुख रोग शिविर का सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1000 से अधिक लोगों का सफल दंत एवं नेत्र परीक्षण किया गया।

हरदा शत प्रतिशत कोविड-19 टीका कृत जिला घोषित, लगा बधाइयों का तांता

आखों का परीक्षण रतनज्योति नेत्रालय की टीम से नेत्र चिकित्सक डॉ आशीष तोमर द्वारा किया गया। वहीं दांत एवम मुख रोग परीक्षण डबरा के मशहूर ऑर्थोडॉन्टिस्ट डॉक्टर शशांक सोनी और उनकी टीम द्वारा किया गया। दंत परीक्षण के लिए डॉक्टर शशांक सोनी के अलावा डॉक्टर श्वेता सोनी, डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव एवं डॉक्टर आशीष कुशवाह मौजूद रहे।

 

आपको बता दें यह परीक्षण शिविर डॉक्टर आनंद सोनी, सोनी हॉस्पिटल,सोनी डेंटल केयर एवम ऑर्थोडॉन्टिक सेंटर डबरा में आयोजन किया गया जिससे शहर की जनता को काफी लाभ मिला। इतना ही नहीं डबरा में नेत्र परीक्षण के बाद मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को रतनज्योति ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब द्वारा बस सेवा प्रदान कराते हुए ग्वालियर ले जाया गया, वहां मरीजों का ऑपरेशन करने के बाद वापस डबरा पहुंचाया जाएगा।