Dabra News : मध्य प्रदेश के डबरा में रेत माफियाओं का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। जिनकी दबंगई से तंग आकर किसानों ने SDM और SDOP के पास न्याय की गुहार लगाई है। किसानों का आरोप है कि रेत माफिया अपने फायदे के लिए उनके खेतों में से ओवरलोड रेत से भरे वाहन निकालते हैं, जिससे उनकी सरसों की फसल नष्ट हो रही है।
दरअसल, गिजोर्रा थाना क्षेत्र के गांव सेमरी का मामला है। इनके खेतों में अभी सरसों की फसल की बोनी हो चुकी है, लेकिन कुछ दबंग रेत माफियाओं ने हल्का के पटवारी से मिलकर गलत तरीके से सीमांकन कराकर उनके खेतों में से रास्ता निकाल लिया है। जिसमें से रेत माफिया अपने रेत से भरे वाहन निकाल रहे हैं, जिसके कारण उनकी सरसों की फसल नष्ट हो रही है।
माफिया गांव में फैला रहे दहशत
किसानों ने यह भी बताया जब रेत माफियाओं को किसानों के द्वारा रोका गया, तो रेत माफियाओं ने हथियारबंद लोगों के साथ गांव में दहशत फैलाना शुरू कर दिया। जिससे ग्राम के लोग भयभीत हैं।
हल्का पटवारी पर किसानों ने लगाया आरोप
किसानों ने आवेदन के माध्यम से हल्का पटवारी कमलेश सेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हल्का पटवारी कमलेश सेन ने रेत माफियाओं से पैसे लेकर गलत सीमांकन करके उनके खेतों में से रेत माफियाओं के लिए रास्ता बना दी है, जिसमें से उनके रेत से भरे ओवरलोड वाहन निकल रहे हैं। जिसके परिणामस्वरुप किसानों की फसल नष्ट हो रही है। प्रशासन से किसानों ने गुहार लगाई है कि हल्का पटवारी कमलेश सेन के द्वारा गलत सीमांकन करने के संबंध में जांच करवाई जाए। उनके साथ न्याय किया जाए।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट