Dabra News: मध्य प्रदेश के डबरा में भितरवार कृषि उपज मंडी में धान से भरा हुआ ओवरलोड ट्रक पलट गया। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। ओवरलोड करने के कारण पिछले 7 दिनों में दूसरी बार ट्रक पलटा है। वहीं वाहनों के ओवरलोड की घटना शहर में बढ़ गई है। जिसके कारण आए दिन हादसे देखने को मिल रही है।
ज्यादा पैसों की लालच में ट्रक किया ओवरलोड
डबरा भितरवार कृषि मंडी में ड्राइवर ने ज्यादा पैसों की लालच मे ओवरलोड धान की बोरियां भरकर निकल रहा था। जिसके कारण वह पलट गया। बहरहाल किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी ऐसी घटना देखने को मिली थी। जहां एक ओवरलोड धान की बोरियों से भरा ट्रक भितरवार कृषि मंडी रोड पर बने एक मकान के ऊपर गिर गया था। वहीं एक बार फिर ओवरलोड माल भरने के कारण ट्रक पलटने की खबर सामने आई है। आपको बता दें अगर प्रशासन द्वारा ओवरलोड वाहनों पर शक्ति से प्रतिबंध लगाए जाएं तो शहर में ओवरलोड वाहनों का आवागमन कम हो सकता है। इसके साथ ही हादसों में भी कमी हो सकती है।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट