लोहे के ड्रम में जलता हुआ मिला शख्स, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

दमोह,आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सनन रह जाएंगे। यहां एकं शख्स लोहे की टंकी में जलता हुआ मिला है और इस वारदात के सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मामला दमोह देहात थाने के मुश्की बाबा इलाके का है यहां से पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के पास से लोहे की टंकी ( ड्रम) में कुछ जल रहा है, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी की जांच पड़ताल की पहले लगा कि शायद कोई जानवर जल रहा है।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 8 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

लेकिन जब पुलिस ने ड्रम को पलटाया तो सबके होश उड़ गए, ये जानवर नही बल्कि आदमी था। जिसे टंकी में भरकर आग के हवाले किया गया है। ये हालात क्यों बने और ड्रम में जलता हुआ शख्स कौन है अभी तक मालूम नही चल पाया है वहीं अधजले शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़े…प्रोविजनल फायर एनओसी को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मंत्री ने दिया ये आदेश

सागर नाका पुलिस चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा के मुताबिक फिलहाल अधजली लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि शख्स को ज़िंदा जलाया गया या फिर मौत के बाद। पुलिस शख्स की शिनाख्त करने में भी जुटी है और इस हैवानियत भरी वारदात की वजह जानना भी पुलिस को चुनोती बन गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News