मध्य प्रदेश का दमोह जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, डकैती जैसे मामले सामने आते हैं, तो कभी मारपीट की घटना हो जाती है। इससे आम जनता सुरक्षित महसूस नहीं करती, इसलिए पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है। एक बार फिर जिले से रिश्वतखोरी का मामला आया है, जिससे पूरे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तेजगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों बिजोरा गांव में आटा चक्की चलाने वाले खुमान सिंह के ऊपर बिजली चोरी का आरोप लगा था। उसने लाइनमैन गणेश मालवीय से संपर्क किया और मदद मांगी, जिसके एवज में लाइनमैन ने फरियादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
बता दें कि फरियादी गणेश मलावी को पहले ही 5 हजार रुपये दे चुका था। जिसके बाद उसने सागर लोकायुक्त टीम से संपर्क कर मामले में शिकायत दर्ज करवाई। प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम का गठन किया गया और लाइनमैन को अरेस्ट करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई। योजना के तहत, आरोपी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ जारी
निरीक्षक लोकायुक्त सागर मंजू किरण तिर्की ने मामले को लेकर कहा कि फिलहाल आरोपी लाइनमैन को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में रखा गया है। साथ ही उससे पूछताछ भी की जा रही है। इसके अलावा, उसके पिछले रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं, जिससे कुछ पता लगाया जा सके। वहीं, सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गणेश मलावी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दमोह, दिनेश अग्रवाल





