दमोह : धान खरीदी केंद्रों में किसानों से वसूला जा रहा रिश्वत का धन

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले सर्रा धान खरीदी केंद्र का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में यहां पर खरीदी कर रहे शासन के कर्मचारी किसानों से प्रत्येक धान की बोरी के ₹100 की मांग कर रहे हैं, और उनसे वसूली भी कर रहे हैं। यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े…मंत्री के काफिले का वाहन पलटा, तीन लोग हुए घायल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”