MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बारिश से तरबतर हुआ दमोह, मंदिर भी हुआ धराशायी, नहीं हिली हनुमान प्रतिमा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बारिश से तरबतर हुआ दमोह, मंदिर भी हुआ धराशायी, नहीं हिली हनुमान प्रतिमा

Damoh News : दमोह जिले में बारिश का कहर जारी है। ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी नाले उफान पर है। इस मुश्किल हालातों में भी भगवान का चमत्कार देखने को मिला, जहां प्राकृतिक आपदा का कहर तो बरसा लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को आपदा हिला नहीं पाई। यहां लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोहणी गांव की ओर रुख अख्तियार कर लिया, जिस कारण सारा गांव जलमग्न हो गया।

चमत्कार मान रहे लोग

जिसकी एक ताजा तस्वीर जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव से सामने आई है। इस बीच बाढ़ के कहर ने नदी के तट पर बने हनुमान जी महाराज के मंदिर को भी निगल लिया। मन्दिर तो धरासाई हुआ लेकिन बाढ़ का पानी बजरंगी की प्रतिमा को नहीं हिला सका। अब नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है और जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी वहीं नजर आ रही है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि मंदिर फिर से तैयार हो सके।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट