Damoh News: एमपी में नई सरकार के मंत्रीमंडल गठन में दमोह जिले को दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिले हैं। लेकिन दमोह में जश्न नहीं मनाया गया। क्योंकि सोमवार की सुबह इलाके के कद्दावर नेता बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल गौतम का निधन हो गया। वहीं दमोह जिले के पथरिया से विधायक लखन पटेल और जबेरा से विधायक धर्मेन्द्र सिह लोधी को मोहन मंत्रीमंडल में जगह मिली है।
जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई
गौरतलब है कि लखन पटेल पथरिया से बीएसपी की चर्चित और दबंग विधायक रही रामबाई सिंह को हराकर दूसरी बार विधायक बने हैं। 2013 में पथरिया से विधायक बने पटेल 2018 में रामबाई से चुनाव हारे थे। लेकिन बीजेपी ने इस बार फिर उनपर विश्वास किया। जहां उन्होंने जीत दर्ज की है। वहीं अब मंत्रीमंडल में भी शामिल हुए हैं। दूसरी तरफ जबेरा से लगातार दूसरी बार विधायक बने धर्मेन्द्र लोधी भी मंत्रीमंडल में शामिल किए गए हैं। धर्मेद्र युवा चेहरा हैं और संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। हालांकि इस मंत्रीमंडल में अनुभवी और वरिष्ठ विधायकों की अनदेखी जरूर हुई है। इसी दमोह जिले से जिला मुख्यालय की दमोह सीट से आठवीं बार विधायक चुने गए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और हटा सीट से तीसरी बार विधायक बनी उमा देवी खटीक को कोई जगह नही मिली है। माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार में जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है। लखन पटेल और धर्मेद्र लोधी दोनो ओबीसी वर्ग से आते हैं इलाके में लोधी और कुर्मी जातियो की बाहुल्यता को देखते हुए दोनों को तरहीज दी गई है।
बीजेपी के कद्दावर नेता की हार्ट अटैक के कारण हुई मौत
दो मंत्री मिलने के बाद जिले में खुशी तो है लेकिन बीजेपी ने अपने सीनियर नेता को सम्मान देते हुए जश्न से दूरी बना ली है। आज सुबह सोमवार को हार्ट अटैक से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी लाल गौतम का निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार कल यानी 26 दिसम्बर को होगा। गौतम जिले में बड़ा नाम थे। वो जिले में बजरंगदल के पहले संयोजक रहे हैं और बीजेपी कें बड़े नेता के रूप में जाने जाते रहे हें। इसके अलावा दमोह के धर्म जगत में उनका बड़ा योगदान रहा है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रीतम लोधी के मुताबिक जिला बीजेपी में शोक की लहर है और इस वजह से मंत्री मिलने की खुशी में किसी भी प्रकार का जश्न नही मनाया जा रहा है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट