Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर है, यहां के एक सरकारी अस्पताल में हेल्थ वर्कर के साथ शराबी के द्वारा की गई बदसलूकी महंगी पड़ गई जब महिला कर्मचारी ने शराबी को सरेआम चप्पलों से पीटा और फिर उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। ये सारा वाकया कैमरे में कैद हुआ है।
बता दें कि मामला दमोह जिले के हटा सिविल अस्पताल का है। जहाँ एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल आया था। अस्पताल में गर्भवती महिला को एडमिट कर लिया गया और स्टाफ उसकी जांच पड़ताल कर रहा था, इसी बीच शराब के नशे में चूर व्यक्ति अस्पताल के प्रसव कक्ष यानी लेवर रूम में जाने की कोशिश करने लगा तो वहां मौजूद हेल्थ वर्कर दाई ने उसे रोका, चूंकि लेवर रूम में पुरुषों का जाना मना है लिहाजा दाई ने उसे मना किया लेकिन शराबी मानने को तैयार नही था और बार-बार रोकने के बाद शराबी ने हेल्थ वर्कर के साथ गाली गलौच और बदसलूकी करना शुरू किया और हाथ भी उठाया। अपने साथ हुए सलूक के बाद महिला दुखी थी और जैसे तैसे शराबी को लेवर रूम के बाहर लाया गया जहां भीड़भाड़ जमा हो गई और फिर बदसलूकी का शिकार हुई महिला कर्मचारी ने चप्पलो से शराबी की जमकर धुनाई की।
हेल्थ वर्कर ने दर्ज कराया मामला
पिटाई की यह घटना कैमरे में कैद हो गई जिसमे महिला लगातार चप्पलो से पिटाई कर करती दिखाई दे रही है। हेल्थ वर्कर यहीं नही मानी बल्कि उसने हटा थाने जाकर शराबी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस शराबी का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो बीच सड़क नशे में चूर होकर हंगामा करता नजर आ रहा है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट