Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में राजस्व विभाग के कर्मचारियों (पटवारी, आर आई और कोटवारों) ने एक मंच पर आकर सरकार और प्रशासन से ये मांग की है कि उनसे वही काम कराया जाए, जिसके लिए उन्हें चुना गया है और सरकार जिस काम के एवज में उन्हें सेलरी देती है। दमोह के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे सैकड़ो राजस्व कर्मचारियों ने मेन गेट पर बैठकर रघुपति राघव राजाराम भजन गाकर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना भी की।
दरअसल जिले के पटवारी, रेवेन्यू इंस्पेक्टरर्स और कोटवार इस बात से नाराज हैं कि उनके मूल काम के अलावा प्रशासन उनसे दूसरे काम कराता है और जगह-जगह उनकीं ड्यूटी लगाई जाती है जिस वजह से उनके मूल काम प्रभावित होते हैं साथ ही वो अपने परिवार पर भी ध्यान नही दे पाते जिसे लेकर वो आंदोलन की राह पर हैं।
आंदोलन की राह पर राजस्व विभाग के कर्मचारी (revenue department employees)
इसके अलावा उनकी विभागीय समस्याओंं का भी अंबार है जिसके निराकरण को लेकर कई बार सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी उनकी समस्या खत्म नही हुई है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट