Damoh News : मुस्लिम मोहल्ले से क्यों बेरंग लौटा बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला

कलेक्टर-एसपी ने पैदल मार्च करके हालात जरूर देखें दोनो ही जिम्मेदार अफसरों ने टॉकीज चौराहे से मुस्लिम क्षेत्र तक भ्रमण किया

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बीते कुछ दिनों में तीर्थ यात्रियों के साथ बदसलूकी के मामले सामने आए है तो बीते दिनों एक श्रद्धालु के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया था।

इस इलाके में अतिक्रमण बड़ा मुद्दा था लिहाजा उसी दिन प्रशासन का बुल्डोजर यहाँ पहुंचा लेकिन मुस्लिम वर्ग के भारी विरोध के बाद बुलडोजर बेरंग वापस आ गया। दूसरे दिन बुल्डोजर भेजने की बात प्रशासन ने कही लेकिन हफ्ते भर बाद आज बुल्डोजर तो नही पहुंचा।

जाम के बनते है हालात

जिले के कलेक्टर एसपी ने पैदल मार्च करके हालात जरूर देखें दोनो ही जिम्मेदार अफसरों ने टॉकीज चौराहे से मुस्लिम क्षेत्र तक भ्रमण किया और पाया कि सड़क सकरी हो गई हैं और ऐसे में जाम के हालात विवादों में बने रहते हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही

कलेक्टर के मुताबिक व्यवस्थित अतिक्रमण कार्रवाई होगी वहीं एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News