दमोह- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, 60 लीटर शराब बरामद

दमोह, गणेश अग्रवाल। पुलिस द्वारा गवर्नर कर्फ्यू के दौरान अवैध रूप से कच्ची शराब का विक्रय करने वालों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। यही कारण है कि पुलिस द्वारा दबिश देकर अवैध अंग्रेजी और देसी शराब को बरामद किया जा रहा है, वहीं कच्ची शराब बनाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई जारी है।

खंडवा- अवैध उत्खनन को लेकर विधायकों की शिकायत के बाद प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस द्वारा देहात थाना अंतर्गत आने वाली जबलपुर नाका चौकी पुलिस के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की एक खेप बरामद की गई है। यहां से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले पर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। कच्ची शराब लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है, लेकिन लोग सस्ती और सुलभ होने के कारण इसका सेवन करते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News