Damoh : पुलिस ने पकड़ा 12 किलो गांजा, तीन आरोपी भी गिरफ्तार

Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) कोतवाली पुलिस के द्वारा लंबे अंतराल के बाद मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 12 किलो गांजा (Hemp) बरामद किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है। इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें…Morena : वार्ड में भर्ती मरीज ने तोड़ा दम, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा लगातार ही मादक पदार्थ गांजा की खेप पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी था। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के चलते इस तरह के पदार्थों के परिवहन पर जहां रोक लगी थी। वही लॉकडाउन समाप्त होने के बाद एक बार फिर मादक पदार्थो की खेप दमोह जिले में पहुंचने लगी है। जिसके बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि पथरिया फाटक ओवरब्रिज के पास मोटर साइकिल पर सवार 3 लोगों के पास गांजा से भरा बैग रखा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर जब इन लोगों को पकड़ा तो उनके पास क्रय-विक्रय की कोई कागजात नहीं मिले। वहीं उनके पास से करीब 12 किलो गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तहसीन खान निवासी बजरिया, रूप सिंह निवासी बजरिया एवं आकाश सेन बजरिया को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से जहां 12 किलो गांजा सहित मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News