दमोह, आशीष कुमार जैन। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में चल रहे आठ दिवसीय पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के तीसरे दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महोत्सव में भाग लेने पहुंचे।
यह भी पढ़े… 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: 38 दोषियों को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद की सजा
उन्होंने बड़े बाबा के दरबार में शीश झुका कर आशीर्वाद लिया तथा देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की साथ ही आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का भी आशीर्वाद लिया तथा उनसे चर्चा की। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े बाबा तथा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद सदा उनके साथ रहा है, उनकी कृपा हमेशा मिली है। मेरी इच्छा थी की इस महान अवसर पर मैं कुंडलपुर आऊं। हमें बल और शक्ति मिले।
यह भी पढ़े… चर्चाओं में मध्य प्रदेश की इस आईएएस का ट्वीट, फोन टैपिंग पर जताया संदेह
प्रदेश की जनता, प्रदेश के किसान, प्रदेश के नौजवान, प्रदेश के व्यापारियों सहित सभी खुशहाल हों यही मंगल कामना करने यहां पर आया हूं। मैं चाहता हूं देश और प्रदेश सदा सुरक्षित बना रहे, खुशहाली बनी रहे। आचार्य श्री ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है और सदा मिलता रहा है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कुंडलपुर में चल रहे भव्य मंदिर निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया एवं कुंडलपुर कमेटी से चर्चा भी की।