Mon, Dec 29, 2025

गरीबों को सहायता राशि का वितरण, बोले विधायक- लोगों को मिले संबल

Written by:Kashish Trivedi
Published:
गरीबों को सहायता राशि का वितरण, बोले विधायक- लोगों को मिले संबल

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (damoh) के कांग्रेस विधायक (congress MLA) अजय टंडन (ajay tandon) के द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Lt. Rajiv Gandhi) की जन्म जयंती के अवसर पर अपने कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यालय में उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निवास करने वाले गरीब तबके के लोगों को सहायता राशि के चेकों का वितरण किया गया।

दरअसल अजय टंडन के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र के समय यह घोषणा की गई थी कि उनको विधायक का जो वेतन मिलेगा वह वेतन वे गरीबों में दान करेंगे। यही कारण रहा कि उन्होंने इसकी शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री कांग्रेस के नेता स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन से शुरुआत की है।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर, मिलने पहुंचे CM

उनका कहना विधायक निधि को भी वे इसी तरह से गरीबों में वितरित करेंगे। जो जरूरतमंद है। उसी के लिए उनका वेतन और विधायक निधि हमेशा समर्पित रहेगी। जिससे उन्हें संबल मिल सके और वे ऐसे जरूरतमंदों का सहयोग कर सकें।