दमोह के वृद्धाश्रम में मनाई गई दिवाली, कलेक्टर, सांसद सहित नेताओं ने बुजुर्गों के संग बिताए यादगार लम्हे

बुजुर्ग अपने बीच सांसद और अन्य नेताओं को पाकर भावुक हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत सबने दीप जलाकर की। इस अवसर पर बुजुर्गों को मिठाई, कपड़े और उपहार बांटे गए।

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ओर पूरे देश में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है वहीं, दूसरी ओर दमोह में इस खास अवसर पर अलग नजारा देखने को मिला है। इस अनूठे दृश्य ने सभी को भावनात्मक कर दिया है। इस दिवाली बुजुर्गों के बीच अलग तरह का उमंग देखने को मिल रहा है।

Advertisement

दरअसल, दमोह के वृद्धाश्रम में दीपोत्सव के दिन सुबह-सुबह सांसद राहुल लोधी, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयंत मलैया, कलेक्टर सुधीर कोचर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का दल बुजुर्गों से मिलने पहुंचे।

भावनात्मक पल

बुजुर्ग अपने बीच सांसद और अन्य नेताओं को पाकर भावुक हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत सबने दीप जलाकर की। इस अवसर पर बुजुर्गों को मिठाई, कपड़े और उपहार बांटे गए। इसके साथ ही सबने मिलकर आतिशबाजी भी की।

बिताए यादगार लम्हे

इस मौके पर सांसद राहुल लोधी और कलेक्टर सुधीर कोचर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। समाज के इन बुजुर्गों को इस तरह के अवसरों की खास जरूरत होती है, ताकि वे भी खुशियों का हिस्सा बन सके। इसलिए आज उनकी कमी को हमने पूरा किया है।

दमोह, दिनेश अग्रवाल


Other Latest News