दमोह|गणेश अग्रवाल| मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर सरगर्मियां तेज है, मंत्री बनने दावेदार जोर लगा रहे हैं| इस बीच दमोह जिले के पथरिया से विधायक रामबाई ने मंत्री बनाये जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है| जिससे सियासत गरमा गई है| रामबाई सिंह शिवराज मंत्रीमंडल में शामिल हो सकती है । ये दावा खुद रामबाई सिंह कर रही है और उन्हें ये आशा है कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें मंत्री बनाएंगे।
मीडिया से चर्चा में रामबाई सिंह ने साफ किया कि पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कभी भी मंत्री बनाने का आश्वासन नही दिया लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो शिवराज मंत्रीमंडल में मंत्री बनाई जाएंगी।
रामबाई सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें मंत्री बनाने कि बात कह चुके हैं । रामबाई को उम्मीद है कि कॅरोना संकट के बीच ही बनने वाले मंत्रीमंडल में उन्हें जगह दी जाएगी।