दमोह।गणेश अग्रवाल।
दमोह जिले के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी से निलंबित दबंग विधायक रामबाई सिंह ने वर्तमान मध्यप्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने शिवराज सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोले जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह निर्णय सरकार का गलत है और इस निर्णय को बदला जाना चाहिए। रामबाई ने यहां तक कहा कि शराब को पूरी तरह से पूरे देश में प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
कोरोना के संकट काल में पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू की गई थी लेकिन एक बार फिर सरकार के द्वारा आदेश जारी करके शराब की दुकानों को खुलवा दिया गया है। जिसको खोले जाने का वक्त भी बहुत ज्यादा दिया गया है. ऐसे हालात में बहुजन समाज पार्टी की विधायक ने मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार की नीति पर सवाल खड़े किए है। उनका कहना है कि जिस तरह से शिवराज सरकार ने निर्णय लेकर शराब दुकान खोलने का फैसला किया है, वह गलत है। यह फैसला वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि कोरोना के संक्रमण से शायद लोग बाद में मरेंगे। वही उसके पहले लोग शराब के कारण से मर जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में शराब बंदी लागू होनी चाहिए। वर्तमान में जहां लोगों का रोजगार छिन गया है। ऐसे में लोग शराब पीने के लिए घर के सामान को बेचकर शराब पिएंगे. ऐसे में घरेलू विवाद भी बढ़ेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार की नीति पर सवाल खड़े किए।