दमोह।गणेश अग्रवाल
जिला मुख्यालय पर भीख मांग कर अपना गुजारा करने वाली दो ग्रामीण महिलाएं उस वक्त कैमरे में कैद हुई, जब वे कचरे में खाने की तलाश कर रही थी. इस दौरान दमोह का बाजार बंद होने के बाद पड़े हुए कचरे में भी खाने की तलाश करते हुए वीडियो में नजर आ रही है. वही जब एक खबर नवीस में खाने की तलाश कर रही महिला से पूछा तो उसने इस बात की पुष्टि भी की है. दोनों महिलाएं भीख मांग कर अपना गुजारा करती है.
Vo. दमोह जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव खमरिया में रहने वाली है महिलाएं अपने किसी परिचित के जिला अस्पताल में इलाज होने के दौरान उनके साथ आई थी. दोनों ही महिलाएं जिसमें एक का नाम मुस्कान है, वह खाना की तलाश करते हुए कचरे में से खाना ढूंढ रही हैं. जब यह दोनों महिलाएं एक बच्चे को लेकर दमोह का बाजार बंद होने के बाद खाना तलाश कर रही थी. इसी दौरान एक राहगीर ने यह वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया. वही उसके बाद एक खबर नवीस ने मामले की जानकारी लगने के बाद महिला को तलाश करके जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार की डिलीवरी होने के चलते अस्पताल में आई है. वे भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं. ऐसे में जब खाने की व्यवस्था नहीं हुई, तो वह कचरे में से खाने की तलाश कर रही थी.