Mon, Dec 29, 2025

रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका का आरोप, सगे बेटे ने ही चुरा लिए उसके 15 लाख रुपये और जेवर

Written by:Harpreet Kaur
Published:
रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका का आरोप, सगे बेटे ने ही चुरा लिए उसके 15 लाख रुपये और जेवर

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह जिले के हटा थाना अंतर्गत जवाहर वार्ड में रहने वाली इस महिला का नाम है सिया बाई तिवारी। इस महिला के द्वारा अपने ही बेटे पर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। महिला का आरोप है कि उसके बेटे ने ही उसके घर में लाखों रुपए की चोरी की है। दरअसल यह महिला अपनी बेटी के साथ रहती है। वही उसका बेटा पास के ही मकान में निवास करता है। जब उसकी बेटी किसी काम से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान घर में चोरी होने की बात इस महिला द्वारा कही जा रही है।

यह भी पढ़े.. जीएसटी बढ़ाए जाने से नाराज व्यापारियों ने बजाई थाली और घंटिया

साथ ही बताया जा रहा है कि मकान बनवाने के लिए उसके द्वारा 1500000 रुपए निकाले गए थे। वह भी गायब हो गए हैं। इसके साथ ही सोने एवं चांदी के जेवर आदि भी घर से चोरी है। बुजुर्ग महिला के द्वारा अपने ही बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वह बेटा और उसके बेटे भी चोरी करते हैं। ऐसे में उसके द्वारा जहां थाने में रिपोर्ट लिखाई गई तो पुलिस वालों पर भी सवाल खड़े कर रही है। बमुश्किल उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई है तो वही अभी तक इस मामले पर किसी भी तरह की कार्रवाई ना होने पर महिला द्वारा मुख्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की गई है।