दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई| प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो लोगों का विवाद सुलझाने के दौरान सरपंच को गोली मारी गई। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा| विवाद की वजह बच्चों के बीच हुए झगड़े में सरपंच द्वारा बीच बचाव किया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेलवाड़ा गांव के सरपंच उजियार सिंह लोधी की मामूली बात पर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात गुरुवार शाम 9 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर एसडीओपी अशोक चौरसिया,थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए | जहां यह घटना हुई वह गांव जंगलों में पड़ता है और जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर है।
जिले में लगातार हत्याओं से पूरे जिले में सनसनी फैल गई । इसके पूर्व बटियागढ़ थाना अंतर्गत छोटी पथरिया गांव में एक युवक की उसके ही साथियों द्वारा रुपयों के मामूली लेनदेन के विवाद पर से हत्या कर दी थी। बुधवार सुबह युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों द्वारा आरोपियों के नाम से नामजद रिपोर्ट कराई गई थी मामले में यह बात भी सामने आई थी मृतक तथा आरोपियों ने रात में साथ में बैठकर जमकर शराब खोरी की थी। इससे पहले 18 मार्च को पटेरा थाना अंतर्गत सिंगपुर गांव निवासी एक युवक ने अपने नवजात बच्चे का थाने के सामने गला काटकर हत्या कर दी थी मामले की वजह पत्नी के चरित्र पर शक जैसी बात सामने आई थी। बाद में आरोपी ने थाने में आत्म समर्पण कर दिया था। इससे पहले भी लगातार हत्याओं के मामले सामने आये हैं| पिछले 1 सप्ताह में हुई हत्या की वारदातों में 15 मार्च को हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद उपजा तनाव जहां बरकरार है वहीं नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर नामजद आरोपियों को निर्दोष बताने के चक्कर में कुछ जन प्रतिनिधियों की सक्रियता से भी पुलिस कार्यवाही प्रभावित होती नजर आ रही है। वहीं इसको लेकर पीड़ित पक्ष के समर्थन में प्रदर्शन पुतला दहन का दौर जारी है।