दमोह।गणेश अग्रवाल।
लॉक डाउन के दिनों में जहां कोरोना वारियर्स लोगों की सहायता करने में जुटे हैं और लोग भी उन्हें सम्मान दे रहे हैं. पुलिस कोरोना वारियर्स का एक ऐसा चेहरा है जो लोगों के बीच इन दिनों श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना हुआ है. इसी बीच दमोह जिले की एक पुलिस चौकी के एसआई का सिंघम गीत पर वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस तरह का स्टंट नहीं करने की तथा इस वीडियो से गलत संदेश जाने की बात कर रहे हैं. तो वही पुलिस अधिकारी भी इस वीडियो को देखने के बाद फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले वाली नरसिंहगढ़ चौकी के एस आई मनोज यादव इन दिनों सिंघम गीत पर वीडियो बनवाने में व्यस्त हैं. दो लग्जरी गाड़ियों पर खड़े होकर जान का जोखिम उठाकर कोरोना संक्रमण काल में इस तरह का वीडियो बनवा कर वह स्टंट कर रहे हैं. इस वीडियो में एस आई मनोज यादव पुलिस की वर्दी में भी है. साथ ही दोनों ही लग्जरी कारों में उनके अलग-अलग पैर रखे हुए हैं, और वह कार चल भी रही है. इस दौरान एसआई मनोज यादव सिंघम का गीत भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. साथ ही चश्मे को स्टाइल के साथ आंखों पर लगाने का मूवमेंट भी दिख रहा है. एक और जहां कोरोना के संक्रमण काल में पुलिस के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में एक चौकी प्रभारी का यह सिंघम अवतार वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है. इस मामले पर ना तो स्वयं एसआई का कुछ बयान सामने आया है और ना ही अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस विषय में कोई प्रतिक्रिया दी है. हालांकि वीडियो देखने वाले लोग इस तरह के स्टंट को कोरोना संक्रमण काल में गलत संदेश के रूप में देख रहे हैं।