MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

नकली किन्नर की वसूली से परेशान असली किन्नर ने सरे राह की पिटाई, बाल भी काटे, थाने पहुंचा मामला

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
नकली किन्नर की वसूली से परेशान असली किन्नर ने सरे राह की पिटाई, बाल भी काटे, थाने पहुंचा मामला

दमोह, गणेश अग्रवाल। दमोह (Damoh) के हटा (Hatta) नगर के मछरयाई इलाके में आज किन्नरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बाजार में वसूली कर रही किन्नर को नकली किन्नर बताकर दूसरी किन्नर पिंकी रुखसार ने कथित किन्नर की जमकर क्लास ली और सड़क पर घसीटते हुए मारपीट भी की। इतना ही नहीं किन्नर ने अपने समर्थकों के साथ कथित किन्नर के बाल भी काट दिए। घंटों चले इस ड्रामे का लोगो ने वीडियो भी बनाया।

यह भी पढ़ें… वैक्सीन के डर से पत्नी का आधार कार्ड छिपा कर पेड़ पर चढ़ा युवक, डोज खत्म होने के बाद नीचे उतरा

विवाद इतना बढ़ गया की यह मामला थाने पहुंच गया। किन्नर पिंकी रुखसार का आरोप है कि सागर का पप्पू डांसर किन्नर बनकर हटा में बधाई वसूली करता है। जिससे किन्नरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस से की गई थी। आज फिर बाजार में पप्पू डांसर के बसूली करते खबर के बाद उसने रंगे हाथों पकड़ा और थाने लाई। हटा पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।