दमोह, आशीष कुमार जैन। आज पितृमोक्ष अमावस्या पर जहां देश भर में लोग अपने बुजुर्गों और बिछड़े हुए लोगों को याद कर उनके पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं वहीं दमोह में कुछ अलग अंदाज में भव्य आयोजन किया गया। खास बात ये है कि दमोह के लोगों ने अपने संबंधियों को तो तर्पण किया ही लेकिन सेना के शहीदों और कोरोना की वजह से मृत हुए दुनिया भर के लोगों का भी पिंडदान किया।
By-Election : सीएम शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने गुरुवार को पहुंचेंगे खंडवा
दमोह के पुरैना तालाब पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश राजपूत और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने इस आयोजन में विधिविधान से शहीदों का तर्पण किया। देश भर में अलग इस आयोजन में दमोह के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और ठीक वैसे ही रीतिरिवाजों को निभाया जैसे वो अपने बिछड़े परिजनों के साथ निभाते है। इस मौके पर आकाश राजपूत और सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि देश मे शाहीदो से बड़ा कोई नही हैं और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो उनकी शहादत को नमन करे।