बांदकपुर धाम का जल पहुंचेगा अयोध्या, श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए भक्त रवाना

दमोह,गणेश अग्रवाल

महादेव की नगरी बांदकपुर धाम से सावन के अंतिम सोमवार के दिन शिव भक्त श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए इमरती कुंड का पवित्र जल भी जा रहा है। 5 अगस्त  को होने वाले भूमि पूजन में बांदकपुर के इमरती कुंड का पवित्र जल कलश में लेकर अयोध्या धाम के लिए भक्त निकल गए हैं।

भक्त राम गौतम ने बताया कि उनको रविवार की शाम को भोलेनाथ ने प्रेरणा दी की जहां श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में देश की अनेक पवित्र नदियों का जल एकत्रित हो रहा है, साथ ही देश के अनेक धार्मिक स्थल से कुछ न कुछ विशेष चिन्ह और सामग्री पूजन में सम्मिलित होने के लिए जा रही है तो क्यों न श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर धाम जहां हजारों लाखों श्रद्धालु जुड़े हैं वहां से भी कोई विशेष भेंट श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में सम्मिलित हो। इसी से प्रेरित होकर शिव भक्त बांदकपुर मंदिर के इमरती कुंड जो लगभग 300 वर्ष से भी अधिक पुराना है वहां का पवित्र जल कलश में भरकर मंदिर में भोलेनाथ के गर्भ गृह में विशेष पूजन के बाद शिव भक्त सोमवार की शाम को बांदकपुर धाम से अयोध्या धाम के लिए निकले हैं। राम गौतम का कहना है कि अयोध्या में जाकर बांदकपुर धाम के इमरती कुंड का पवित्र जल पूजन में सम्मिलित कराने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने बांदकपुर से जुड़े सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वह भी भोलेनाथ से एवं भगवान श्री राम जी से प्रार्थना करें यह भेंट अयोध्या धाम में पूजन में सम्मिलित हों। इसके लिए सब अपनी अपनी ओर से भगवान से प्रार्थना करें। जाने वाले शिव भक्तों में गौतम के साथ कटंगी से रघुराज यादव,अतुल यादव,साहब सिंग यादव,लालू भाई,अंबर मिश्रा जी सहित अन्य भक्त भी साथ में गए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News