जब जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस खुद जान बचाकर भागी

Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गुंडागर्दी के खिलाफ बिगुल फूंक रहे हैं वही उनके ही सूबे में पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ रहा है। मामला दमोह का है जहां पुलिस वाले जुआ खेलते लोगों को पकड़ने गई थी लेकिन लोग इकट्ठे हो गए और फिर पुलिस वालों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

यह भी पढ़ें… जबलपुर कलेक्टर जब पहुंचे मेडिकल अस्पताल, नदारत मिले चिकित्सक

दरअसल दमोह के देहात थाना क्षेत्र के गणेश पुरम में व्यापारियों ने रंग पंचमी के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया था, जहां खाना पीना के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी थे लेकिन इन कार्यक्रमो की आड़ में जुए का बड़ा फड़ भी चल रहा था। पुलिस को इस जुआ फड़ की सूचना मिली तो पुलिस वालो ने यहां छापा मारा और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया, लोगों के पकड़े जाने के बाद हंगामे के हालात बन गए। जुआड़ियों को पुलिस के कब्जे में देख कर व्यापारियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और पुलिस पर पैसे छुड़ाने के आरोप लगाते उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान पुलिस वालों को बदसलूकी का शिकार भी होना पड़ा, एक जीप में सवार पुलिस वाले जैसे तैसे अपनी जान बचाकर मौके से भाग पाए, बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने स्थिति को संभाला, जिसके बाद अब आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News